मेंस कांग्रेस का बीजीएम 20 मार्च से चक्रधरपुर में, आउटसोर्सिंग व एनपीएस जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

0
20220312_024903

खड़गपुर, द पू रेलवे मेंस कांग्रेस का दो दिवसीय जोनल बीजीएम 20 मार्च से चक्रधरपुर में होगा यह जानकारी मेंस कांग्रेस के एजेजीएस रंजीत भादुड़ी ने डीआरएम कार्यालय में अवस्थित मेंस कांग्रेस के कार्यलय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। रंजीत भादुड़ी ने कहा कि बैठक में आउटसोर्सिंग व एनपीएस जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होने कहा कि रेल प्रशासन रिक्रूटमेंट नहीं कर कर्मचारियों का शोषण कर रही है। रेलवे के क्वार्टर खाली व जर्जर है लेकिन कर्मचारियों को ठीक से आबंटन नहीं मिल रहा है। बस्ती इलाकों में रेल के पानी व बिजली की चोरी हो रही है व उसका भुगतान रेल कर्मचारी कर रहे हैं। मेंस कांग्रेस नेता बिप्लब राय चौधरी ने कहा कि रेल मेन अस्पताल में डाक्टरों की कमी है जिससे रेल कर्मियों का परेशान होना पड़ता है। इस अऴनसर पर डी त्रिनाथ राव, पी बाबू राव, एस गिरि व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed