खड़गपुर। मेदिनीपुर स्टेशन में बने दूसरे फूटओवर ब्रिज का उद्घाटन आज मेदिनीपुर के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सह-सभापति दिलीप घोष तथा मेदिनीपुर की विधायक जून मालिया ने मिलकर किया। इस अवसर पर खड़गपुर रेल डिविजन के मैनेजर मनोरंजन प्रधान भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर स्टेशन जंगलमहल इलाके का प्रमुख रेल्वे स्टेशन है। यहां से प्रतिदिन 19 जोड़ी एक्स्प्रेस ट्रेने तथा 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेने आवागमन करती है। जिसके कारण यहां लगने वाले जाम को लेकर लंबे समय से दूसरे फूटओवर ब्रिज बनाने की मांग चल रही थी व आखिरकार जनता की मांग सुनी गई व फिर फूटओवर ब्रिज बनने का निर्माण कार्य शुरु हुआ। आज जब यह बनकर तैयार हो गया तो इसके उद्घाटन के लिए सांसद व विधायक को आमंत्रित किया गया। दोनों नेताओं ब्रिज का उद्घाटन करते हुए विकास की बात कही। मेदिनीपुर वासी इस नए फूटओवर ब्रिज को पाकर बेहद खुश है।