May 5, 2025

खड़गपुर के विधायक हिरण अस्पताल में भर्ती, डिहाइड्रेशन की शिकायत

0
20220309_114425

खड़गपुर। डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद खड़गपुर के विधायक तथा टाॅलीवुड अभिनेता हिरण चटर्जी को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की ओर से जानकारी मिली है कि हिरण के शरीर में पानी की मात्रा बेहद कम हो गई है जिसके कारण वह डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों नगरपालिका चुनाव के दौरान हिरण जोकी खुद खड़गपुर के 33 नंबर वार्ड से प्रत्याशी थे। उनका मुकाबला तृणमूल के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व पार्षद जौहर पाल से था। जिसके कारण उन्हें अपने चुनाव प्रचार के लिए अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ी थी। भाजपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक हिरण प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलते थे व लोगों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करते थे। इस दौरान वह बीमार भी पड़े थे लेकिन फिर भी उन्होंने चुनावी कैंपेन जारी रखा। जिसका उन्हें चुनाव में ईनाम भी मिला और वह विधायक के साथ-साथ पार्षद भी बन गए। लेकिन चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद वार्ड 33 के तालबगीचा इलाके में तृणमूल व भाजपा समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई। जिसके बाद उन्हें फिर इलाके का दौरा करना पड़ा। इधर बाद में रविवार देर रात वह वापस कोलकाता लौट गए व अगले दिन सोमवार को विधानसभा के अधिवेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे लेकिन हिरण के मुताबिक वहां उनके साथ विधानसभा के सुरक्षा गार्डों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। जिसके कारण वे उत्तेजित भी हुए थे। बाद में मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी व उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाजपा समर्थकों ने उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *