April 10, 2025

भाजपा पार्टी कार्यालय में आगजनी की घटना की जांच करने पहुंची फारेंसिक टीम, जुटाए नमूने, भाजपा ने देर से आने पर उठाए सवाल

0
20220323_020955

 

खड़गपुर। भाजपा पार्टी कार्यालय में आगजनी की घटना की जांच करने राजंय की फारेंसिक टीम पहुंच कर नमूने जुटाए हांलाकि मामले में अभी तक गिऱफ्तारी की कोई खबर नहीं है इधर भाजपा ने फारेंसिक टीम के घटना के डेढ़ सप्ताह गुजर जाने को लेकर सवाल उठाते हुए आईवाश कहा है। ज्ञात हो कि बीते 10 मार्च की रात को खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 26 में डेवलपमेंट इलाके में भाजपा के पार्टी कार्यालय में देर रात बदमाशो ने आग लगा दी जिससे वहां रखे टी.वी फर्नीचर, कागजात, आलमारी वगैरह सब कुछ जल कर राख हो था।

रेल इलाके में बने कार्यालय अधपक्के होने के कारण सब कुछ राख हो गया था दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया था। सांसद दिलीप व  भाजपा पार्षद अऩुश्री बेहरा ने घटना के लिए टीएमसी समर्थित बदमाशो पर निशाना साधा था टीएमसी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था। घटना के विरोध में  भाजपा पार्षद अभिषेक अग्रवाल, ममता दास, टी नागेश्वर राव व अन्य ने थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शित किया था व आठ नामजद लोगों के खिलाफ खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज की थी। जिसमें खड़गपुर शहर थाना के अस्थायी ड्राइवर मोहन, बी भाग्य राव, लोकेश, आर कमलेश, बालाजी, बी चंद्रशेखर राव, आशीष चटर्जी व विक्रम नायक है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *