Home Union बलवंत बने डीपीआरएमएस के महामंत्री, प्रह्लाद संरक्षक, डीपीआरएमएस का केन्द्रीय वार्षिक आमसभा खड़गपुर में सम्पन्न,

बलवंत बने डीपीआरएमएस के महामंत्री, प्रह्लाद संरक्षक, डीपीआरएमएस का केन्द्रीय वार्षिक आमसभा खड़गपुर में सम्पन्न,

0
बलवंत बने डीपीआरएमएस के महामंत्री, प्रह्लाद संरक्षक,  डीपीआरएमएस का केन्द्रीय वार्षिक आमसभा खड़गपुर में सम्पन्न,

खड़गपुर, भारतीय मजदूर संघ व भारतीय रेलवे मजदूर संघ से संबंद्ध दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ (डीपीआरएमएस) ने केंद्रीय कार्य समिति की बैठक तथा वार्षिक आमसभा (एजीम) का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने की एवं इसका संचालन महामंत्री पवन कुमार ने किया। बैठक में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री व रेलवे प्रभारी अशोक कुमार शुक्ल, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष काली कुमार, भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश के संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार उपस्थित थे।


बैठक में रेलवे में निगमीकरण व निजीकरण का पुरजोर विरोध, नई पेंशन नियम का समापन कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कराना, रेलवे अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराने के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का निर्णय पारित किया गया। साथ ही रेलवे में कर्मचारी विरोधी निर्णय में मान्यता प्राप्त फेडेरेशनों (AIRF/NFIR) की सहमति पर गंभीर चिंता व्यक्त किया गया।
एजीम में केन्द्रीय नई टीम का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से बलवंत सिंह को महामंत्री, पवन कुमार को जोनल अध्यक्ष, मनीष चंद्र झा व जयंत कुमार को जोनल उपाध्यक्ष, प्रताप कुमार पात्रो को जोनल मंडल मंत्री के रुप चुना गया। साथ प्रहलाद सिंह को डीपीआरएस का संरक्षक की भूमिका दी गयी।
समापन भाषण में नवनिर्वाचित महामंत्री बलवंत सिंह ने रेलवे में मजदूर विरोधी नीतियों में रेलवे के दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन के दोहरे आचरण के भी विरोध करने का आह्वान किया।
कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, संगठन मंत्री कौशिक सरकार, शाखा सह-सचिव प्रकाश रंजन, शाखा खजांची मनोज कुमार, इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष रत्नाकर साहू तथा अन्य पदाधिकारीगण श्रीनू, ओमप्रकाश, संतोष सिंह, श्यामंत, वी.टी. राव, रूपेश कुमार आदि ने नई टीम में चुने गये पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here