✍रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363
खड़गपुर। सर्वाधिक मार्जिन 5217 से सीपीआई की नरगिस परवीन ने टीएमसी की मुमताज कुद्दुस को वार्ड 4 में पराजित किया जबकि सबसे कम मार्जिन से टीएमसी के देबाशीष सेनगुप्ता ने निर्दलीय कस्तुरी दास को 43 मतो से वार्ड 30 में हराया। नरगिस को 7473 मुमताज को 2256 जबकि भाजपा के को मात्र 132 मत मिले। देबाशीष को 626, निर्दलीय कस्तुरी को 583 व भाजपा के प्रकृति रंजन दास को 221 मत मिले.
वार्ड 1 से टीएमसी के जयंती सिंह ने माकपा के संगीता सिंह को 521 मतों से हराया वार्ड 2 से माकपा के जयदीप बोस ने टीएमसी के श्यामल राय को 784 मतों से हराया वार्ड 3 से टीएमसी के तैमूर अली खान ने निर्दलीय शेक शकाबत को 2102 मतों से हराया. वार्ड 5 से निर्दलीय फिदा हुसैन ने टीएमसी के मो आरिफ को 1006 मतों से हराया. वार्ड 6 से टीएमसी के प्रदीप सरकार ने भाजपा के उज्ज्वला साहा को 2223 मतों से हराया वार्ड 7 से टीएमसी के कल्याणी घोष ने 768 मतों से भाजपा के बिनय कुमार माईति को हराया. वार्ड 8 से टीएमसी के जयश्री पाल ने भाजपा के महुआ यादव को 1651 मतों से हराया. वार्ड 9 से टीएमसी के प्रबीर घोष ने भाजपा के सुरेश पांडे को 485 मतों से हराया। वार्ड 10 से टीएमसी के हरीश ने कांग्रेस के चित्तरंजन मंडल को 334 मतों से हराया। वार्ड 11 से कांग्रेस के परमिता घोष ने टीएमसी के पियाली भट्टाचार्य को 2955 मतों से हराया. वार्ड 12 से टीएमसी के सीएच विष्णु प्रसाद ने भाजपा के गगनदीप सिंह वालिया को 59 मतों से हराया वार्ड 13 से भाजपा के नागेश्वर राव ने टीएमसी के वेंकटरमणा को 177 मतों से हराया वार्ड 14 से कांग्रेस के रीता सरकार ने टीएमसी के मोली सरकार को 1069 मतों से हराया. वार्ड 15 से कांग्रेस के बंटा मुरली ने टीएमसी के अंजना साखरे को 494 मतों से हराया. वार्ड 16 से भाजपा के अभिषेक अग्रवाल ने टीएमसी के रमेश अग्रवाल को 246 मतों से हराया. वार्ड 17 से टीएमसी के नमिता चौधरी ने भाजपा के आर ज्योति को 2620 मतों से हराया. वार्ड 18 से टीएमसी के ए पूजा ने भाजपा के श्री राव को 2817 मतों से हराया. वार्ड 19 से टीएमसी के राजू गुप्ता ने निर्दलीय सत्यदेव शर्मा को 155 मतों से हराया. वार्ड 20 से टीएमसी के प्रभावती ने 1036 मतों से भाजपा के बी लीला को हराया. 21 से टीएमसी के डी वसंती ने कांग्रेस के जगदंबा गुप्ता को 1055 मतों से हराया.
22 से कांग्रेस के मधु कामी ने टीएमसी के हैदर अली खान को 842 मतों से हराया. वार्ड 23 से कांग्रेस के अपर्णा घोष ने टीएमसी के भारती पाल को 2781 मतों से हराया. 24 से कांग्रेस के तपन प्रधान ने टीएमसी के तुषार मुखर्जी को 1382 मतों से हराया. वार्ड 25 से टीएमसी के ने भाजपा के को मतों से हराया. वार्ड 26 से भाजपा के अनुश्री बेहरा ने टीएमसी के सुबीर साहू को 439 मतों से हराया. वार्ड 27 से टीएमसी के रोहन दास ने सीपीआई के अमृता कुमारी को 1111 मतों से हराया. वार्ड 28 से टीएमसी के रीता पांडे ने भाजपा के खुशबु गुप्ता को 762 मतों से हराया. वार्ड 29 से टीएमसी के चंदन सिंह ने कांग्रेस के कमल किशोर खन्ना को 2510 मतों से हराया. वार्ड 31 से भाजपा के ममता दास ने टीएमसी के रीता यादव को 68 मतों से हराया. 32 से भाजपा के मुकेस हुमने ने टीएमसी के मिहिर रंजन सील को 254 मतों से हराया. 33 से भाजपा के हिरण ने टीएमसी के जौहर पाल को 108 मतों से हराया. वार्ड 34 से टीएमसी के अपूर्व घोष ने भाजपा के देबजीत बनर्जी को 1737 मतों से हराया. वार्ड 35 से टीएमसी के कबिता देबनाथ ने भाजपा के सीमा घोष राय को 1100 मतों से हराया.
Leave a Reply