Home crime पुलिस को चकमा दे फरार कैदी बेलदा से गिरफ्तार, चोरी मामले में है आरोपी

पुलिस को चकमा दे फरार कैदी बेलदा से गिरफ्तार, चोरी मामले में है आरोपी

0
पुलिस को चकमा दे फरार कैदी बेलदा से गिरफ्तार, चोरी मामले में है आरोपी

✍रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर, पुलिस को चकमा दे फऱार कैदी को बेलदा थाना की पुलिस ने अभियान चला बेलदा थाना इलाके के देउली मध्य पाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि सोमनाथ घोड़ुई जो कि  केशियाड़ी थाना के एलासाई गांव का निवासी है उसे बीते दिनों बेलदा के एक गोदाम में चोरी मामले में गिरफ्तार किया था।

सीसीटीवी की मदद से सोमनाथ को पुलिस गिरफ्तार कर रविवार को दांतन एसीजेएम अदालत में पेश करने पर उसे जज ने दो दिनों के लिये पुलिस कस्ट़डी में भेजा था सोमनाथ पुलिस लाकअप के अंदर लाकअप में मौजूद लोहे के राड में अपने सिर को पीटने जैसी अजीबोगरीब हरकत करने पर पुलिस उसकी मानसिक स्थिति देख उसे कुछ देर के लिये लाकअप से बाहर निकाल और थाने में ही रखा.था इस बीच वह मौका देखकर पुलिस को चकमा देख फरार हो गया जिससे थाना परिसर में हड़कंप मच गया आखिरकार बुधवार को उसे बेलदा थाना पुलिस गिरफ्तार कर लिया। एसपी दीनेश कुमार ने कैदी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है संभवतः उसे गुरुवार को पुनः अदालत में पेश किया जाएगा। बिल्डर थाना प्रभारी अमित मुखर्जी ने बताया कि बुधवार की शाम को फरार कैदी को बेवदा स्टेशन के समीप देउली मध्य पाड़ा से गिरफ्तार किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here