खड़गपुर नागरिक संघ के शिविर में 300 लोगों का हुआ नेत्र परीक्षण

खड़गपुर नागरिक संघ की ओर से छत्तीसगढ़ हाई स्कूल में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 300 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया आयोजक सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि लगभग 200 लोगों को दवा व चश्मा वितरण किया गया जबकि 77 लोगों का हल्दिया के चैतन्यपुर  स्थित स्वामी विवेकानंद नेत्र निरामय निकेतन में मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा जिसके लिए बस 20 मार्च को छत्तीसगढ़ हाई स्कूल से हल्दिया के लिए  रवाना होगी.

More than 300, number people participated in free eye testing camp organised by kharagpur nagrik sangha,  Ayma. organiser suresh cd dwiwedi said  free medicine and specs were distributed to more than 200  people and 77 are selected for operation on dated 20/03/2022 and Bus will be departed from Chattisgarh school to Haldia Swami Vivekananda netra nirmay niketan , chhaityapur Haldia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *