Home religious 1116 किलो के पीतल का घंटा लगेगा ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में, देश का चौथा व राज्य का सबसे भारी घंटा होने का दावा

1116 किलो के पीतल का घंटा लगेगा ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में, देश का चौथा व राज्य का सबसे भारी घंटा होने का दावा

0
1116 किलो के पीतल का घंटा लगेगा ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में, देश का चौथा व राज्य का सबसे भारी घंटा होने का दावा

खड़गपुर। 1116 किलो के पीतल का घंटा ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में रविवार को लगेगा। मंदिर कमेटि के सचिव आर बालाजी का ने बताया कि उक्त घंटा देश का चौथा व राज्य का सबसे भारी घंटा है। देश के सबसे भारी घंटा 13, 700 किला को मध्यप्रदेश के लोकनाथ शंकर मंदिर में है। जबकि दूसरा सबसे भारी 2100 किलो का अयोध्या राममंदिर के लिए बन रहा है तीसरा तमिलनाडु के कोयंबटूर के श्री रंगम में रंगनाथ स्वामी मंदिर में है। मंदिर कमेटि के वाइस चेयरमैन लाल बाबू ने मंदिर परिसर में आय़ोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 1116 किलो के पीतल का घंटा अहमदाबाद से बनकर आ रहा है। इसके लिए खड़गपुर शहर में लोगों से पीतल के पुराने बर्तन बतौर चंदा लिए गए व लगभग 900 किलो पीतल घंटा निर्माण के लिए दिया गया जिसे गलाकर घंटे का निर्माण किया गया। घंटा में पीतल के अलावा तांबा सहित पंचधातु शामिल है। घंटा मंदिर के मुख्य द्वार के समक्ष गायत्री मंडप में लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि बीते 5 मार्च मंदिर में कल्याणम महोत्सव चल रहा है शनिवार को मंदिर परिसर में कल्याणम व सोमवार को अन्नदान होगा। इस अवसर पर मंदिर कमेटि के मुरली, ई रमणा, श्री निवास राव, जी चिन्ना राव, मार्कणडेय व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here