…तो क्या मात्र 15 रु के लिए शराब की बोतल तोड़ चाउमिन विक्रेता पर किया था जानलेवा हमला! दो आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल  

रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363

खड़गपुर। ……..तो क्या मात्र 15 रु के लिए शराब की बोतल तोड़ चाउमिन विक्रेता निताई पर जानलेवा हमला किया गय था। उक्त मामले में गिरफ्तार सुमित सकतेल व अनीस बाघमार को गिरफ्तार कर खड़गपुर टाउन थाना की पुलिस खड़गपुर महकमा अदालत में मंगलवार को पेश किया तो दोनों को जेल हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 325 व 806 के तहत मुकदमा दर्ज किया है यानि हत्या के प्रयास का आरोपी बनाया गया है। दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था पता चला है कि दोनों वार्ड संख्या 18 के पीछे हरिजन बस्ती के रहने वाले है।

 

ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर के हितकारिणी हाई स्कुल के समीप चाउमिन दुकान चलाने वाले निताई चरण दास पर बीते शुक्रवार की रात बदमाशों ने शराब के नशे में शऱाब की तोड़ घुसेड़ दिया था।  जिसके बाद घायल निता को पहले नर्सिंग चक्रवर्ती नर्सिंग होम फिर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाय गया अस्पताल से निताई की छुट्टी कर दी गई है व फिलहाल वह अपने शारदापल्ली स्थित घर में स्वास्थय लाभ कर रहे हैं। निताई के परिजन का कहना है कि वे लोग दहशत में है।

पुलिस का कहना है कि चाउमिन खाकर पैसे चुकाने को लेकर हुए विवाद के कारण बदमाश सुमित व अनीस ने निताई पर हमला किया। निताई के परिजन ने स्वीकार कि लगभग एक माह पहले ये लोग चाउमिन वगैरह खाए जिसका 75 रु बिल हुआ पर 60 रु ही चुकता किया गया जिसे लेकर निताई का बदमाशों के साथ बकझक हुआ था व ले लोग चले गए थे। परिजनों का मानना है कि दुकान को लेकर चल रहे विवाद व रीजेंट स्टेशन के सामने बन रहे दुकान व जगह में कब्जे को लेकर विवाद ही हमले की मुख्य वजह हो सकता है। बदमाशों की गिरफ्तारी से परिजनों ने राहत की सांस ली है। पुलिस जांच जारी है पुलिस का कहना है कि जिस शराब की बोतल से हमला किया गया था वह भी जब्त कर ली गई है। निताई की पत्नी संध्या व  दो बेटी है जिसमें से बड़ी की शादी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *