March 4, 2025

पुलवामा शहीद की याद में टीएमसी का वार्ड 16 में मौन जुलुस, टीएमसी प्रत्याशी का पोस्टर फाड़ने से तनाव

0
20220214_191851

खड़गपुर। पुलवामा शहीद की याद में टीएमसी के वार्ड 16 की ओर से मौन जुलुस निकाला गया।सोमवार की शाम तेलुगु विद्यापीठम के पास शहीदों को श्रद्धांजली दी गई व तेलुगुविद्यापीठम से अतुलमुनि, भगवानपुर होते हुए मौन जुलुस निकाला गया जिसमें टीएमसी प्रत्याशी रमेश अग्रवाल (पटवारी), निवर्तमान पार्षद लक्ष्मी मुर्मु व अन्य शामिल हुए।

टीएमसी प्रत्याशी का पोस्टर फाड़ने से तनाव

वार्ड 16 के भगवानपुर में टीएमसी प्रत्याशी रमेश अग्रवाल (पटवारी) के पोस्टर, कट आउट फाड़ देने से इलाके में तनाव हो गया। टीएमसी का आरोप है कि भाजपा ने ही चुनाव में हार के भय से पोस्टर फड़वाए जबकि भाजपा प्रत्याशी अभिषेक अग्रवाल ने आरोप को झुठलाते हुए कहा कि शहर के कई इलाकों में उनलोगों के पोस्टर फाड़े गए व भाजपा कार्यकर्ताओं को काम ना करने की धमकी मिल रही है भाजपा चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से लड़ती है उनका इन सब पर विश्वास नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed