खड़गपुर की सभी सीटों पर टीएमसी की जीत का दावा, विरोधियों के पास कहने को कुछ नही इसलिए झूठे आरोप लगा रहे है – सुजय हाजरा

खड़गपुर। नगरपालिका चुनाव से ठीक एक दिन पहले तृणमूल की ओर से खड़गपुर के टीएमसी कार्यालय में प्रेसमीट का आयोजन कर चुनाव में तृणमूल की जीत पक्की बताई गई। इस अवसर पर तृणमूल के जिला सभापति सुजय हाजरा ने कहा कि खड़गपुर कि जनता ने पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में जो गलती की है वह इस बार दोबारा नही दोहराएगी। क्योंकि खड़गपुर की जनता यह समझ चुकी है की अगर खड़गपुर का कोई पार्टी विकास कर सकती है तो वह तृणमूल ही है। मौजूदा समय में जिन-जिन वार्डों में तृणमूल की सरकार है वहीं पर विकास कार्य तेजी से हुआ है जबकि विरोधी दलों के वार्डों में कोई विकास का काम नही हुआ है। आज की तारीख में खड़गपुर शहर से क्राइम मीट गया है। यहां की जनता ममता बनर्जी के काम से खुश है। इसलिए इस बार खड़गपुर की सभी सीटों पर तृणमूल की ही जीत होगी। उन्होंने मिडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की चुनाव से ठीक पहले जिसके ऊपर कोई अपराधिक मामले दर्ज होते है। पुलिस उन्हें हिरासत में लेती है ताकी चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नही घट सके। इसमें तृणमूल का कोई हाथ नही होता है। उन्होंने वोट दखल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तृणमूल अगर वोट दखल करती तो विधानसभा चुनाव में तृणमूल की जीत होती भाजपा की नही। अगर किसी के पास सबूत है तो वह पेश करे। उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास कहने को कुछ नही है इसलिए बेवजह तृणमूल पर झूठे आरोप लगा रहे है। इस अवसर पर प्रदीप सरकार, दिव्येंदु पाल समेत अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *