March 16, 2025

चुनाव के दौरान कोई भी अपराध करने से पहले दस बार सोच लेना, एसपी दिनेश कुमार ने दी धमकी

0
IMG_20220226_235911

खड़गपुर। किसी भी तरह का कोई अपराध करने से पहले दर बार सोच लेना। यह कहना है पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दिनेश कुमार का। ज्ञात हो कि नगरपालिका चुनाव के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की हिंसक व अप्रिय घटना न घटे जिसके लिए एसपी ने मीडिया के माध्यम से सभी असामाजिक तत्वों को यह धमकी दी है। मेदिनीपुर शहर के धर्मा इलाके में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही। इसके अलावा उन्होंने बताया की जिले के लगभग 241 लाईसेंस युक्त बंदूकधारियों से उनका हथियार चुनाव खत्म होने तक के लिए जमा लिया गया है। उन्होंने बताया की योजना के अनुसार प्रत्येक बूथ में दो-दो कर सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात हो चुके है व साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स को भी स्टैंडबाई पर तैयार कर लिया गया है। जिले के सभी प्रवेश द्वारों पर बने नाको पर तलाशी अभियान जोर-शोर से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस चुनाव के समय होने वाली किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुरी तरह तैयार है। फिलहाल जिले में शांतिपूर्ण माहौल है। बस उनका लक्ष्य कल भी शांतिपूर्ण ढंग से ही चुनाव संपन्न कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *