दलबदलुओं के लिए शरणस्थली बना कांग्रेस व सीपीआई, कहां एक सीट को लेकर खींचतान थी अब पांच सीटों पर होगा आमने सामने, सीपीआई एक सीट पर निर्दलीय को दे रही समर्थन

✍रघुनाथ प्रसाद साहू/ 9434243363

खड़गपुर। दलबदलुओं के लिए शरणस्थली बना कांग्रेस व सीपीआई महाजोट के सीट सौदे को लेकर कहां एक सीट को लेकर खींचतान हो रहा था अब पांच सीटों पर होगा आमने सामने, वाममोर्चा 18 सीटों पर लड़ना चाह रही थी जबकि कांग्रेस खुद 18 पर  व वाममोर्चा को 17 सीटे देना चाहती थी सीपीएम अपने कोटे के 9 उम्मीदवार घोषित कर पहले ही नामांकन कर चुका था। कांग्रेस चाहती थी सीपीआई 8 पर लड़ें जबकि सीपीआई कम से कम 9 सीटो पर लड़ना चाहती थी वार्ड 9 सहित कई वार्डों को लेकर भी सहमति नहीं बन पा रहा था। लेकिन स्थित बदली जैसे ही टीएमसी ने अपने प्रत्याशी घोषित किए टीएमसी के जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला वे लोग अन्य दलों की ओर जुगाड़ बैठाने लगे जबकि सीपीआई व कांग्रेस दोनों बेहतर उम्मीदवार की खोज में लगे थे। जिसका फायदा टीएमसी के विक्षुब्धों ने जमकर उठाया कई लोग भाजपा का भी दरवाजा खटखटाया पर भाजपा दूध की जली थी इसलिए वह इस बार दलबदलुओं को टिकट नहीं देना चाह रही थी व भाजपा के अपने कार्यकर्ताओं के बीच भी सिर फुटव्वल अंदरखाने चल रहा था इसलिए नगरपालिका चुनाव में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ ही जाना चाह रही थी। आखिरकार सीपीआई ने कुल 10 सीटों पर प्रत्याशी दिया है जबकि वार्ड 25 में निर्दलीय को समर्थन कर रही है हांलाकि वहां पर महाजोट का प्रार्थी भी नहीं था इधर कांग्रेस ने कुल 21 सीटों पर अपना उम्मीदवार दिया है। कुल 5 सीटों पर सीपीआई व कांग्रेस आमने सामने है जिसमें वार्ड संख्या 3, 5, 9, 26 व 27 शामिल है। वार्ड 3 में कांग्रेस के खुर्शीद अली खान से सीपीआई के असलम अहमद से मुकाबला होगा। यहां टीमसी ने तैमूर अली खान को व भाजपा ने को उम्मीदवार बनाया है।  वार्ड 5 में कांग्रेस के मो शोएब का सीपीआई के मंटू दास से यहां टीमसी ने मो आरिफ को व भाजपा ने बादल दास को उम्मीदवार बनाया है। वार्ड 9 में कांग्रेस के उदय सिंह से सीपीआई के नीलू सिंह से मुकाबला होगा। यहां टीमसी ने प्रबीर को व भाजपा ने सुरेश पांडे को उम्मीदवार बनाया है।  वार्ड 26 से  कांग्रेस के तपन बोस का सीपीआई के विजन भट्टाचार्य से मुकाबला होगा। यहां टीमसी ने को व भाजपा ने अनुश्री बेहरा को उम्मीदवार बनाया है। वार्ड 27 में कांग्रेस के राजन भोला तरिया का मुकाबला सीपीआई के अमृता कुमारी से होगा। यहां टीमसी ने व भाजपा ने सिकंदर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। अब देखना है कि इन सीटों पर कौन बाजी मारेगा या इन दोनों की आपसी लड़ाई का फायदा टीएमसी व भाजपा या कोई अन्य उठाएगी। टीएमसी के बागी जी ने कांग्रेस ने टिकट दिया है उसमें अर्पिता दास, जगदंबा गुप्ता बंटा मुरली वाह शमिता दास शामिल है. जबकि सीबीआई ने वार्ड 17 से टीएमसी के पूर्व पार्षद रीना सेठ को टिकट दिया है व वार्ड 25 में

भाजपा के बागी बेला रानी अधिकारी की सहयोगी नमिता दास को समर्थन देने का ऐलान किया है नमिता बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *