March 11, 2025

पूर्व प्रेमिका की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

0
IMG_20220225_191624

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर में एक युवक पर अपनी पूर्व प्रेमिका की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोप लगा है। युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पता चला है कि युवक का दासपुर की ही रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक ने अपने प्रेमिका की कुछ आपत्तिजनक फोटो कैमरे में कैद कर ली थी। इधर युवती के उस युवक को छोड़ किसी और से शादी कर लेने के बाद युवक ने गुस्से में आकर उसकी फोटो को प्रिंट करवाकर युवती के मायके व ससुराल के इलाके में यहां-वहां फेंक आया।

घटना का पता चलने पर युवती जिसकी शादी हो चुकी है। उसने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसका युवक को धोखा देने का कोई इरादा नही था लेकिन उसकी अपराधिक हरकतों के कारण उसे छोड़ना पड़ा। ज्ञात हो कि बीते दिनों एक चोरी की घटना में युवक को हिारासत में लिया गया था। फोटो वायरल वाली घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस युवक को हिरासत में ले पुछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

G4wLC, 8B8BG, 5qgUl, UkrqJ3QiSlC7E, 7upIlOWZr8DkdM, NXPEEXIKMoHJM, Kk7g7jA, LpZXwF907X, P3GjT, ierg