अपनी बात

अपनी बात
——————–
प्रिय पाठकों विश्व व्यापी महामारी को लगभग 2 साल बीत चुके हैं। इस काल में जीवन के कई बदलाव देखने को मिले। संचार माध्यम मे भी काफी बदलाव आया है। खड़गपुर शहर में हमारा/आपका kgpnews.in आज आनलाइन खबरें पढ़ने का सबसे अग्रिम पंक्ति मे पहुँच चुका है। यह खड़गपुर शहरवसियों के प्रेम और विश्वास को बढ़ाने में हमारी प्रेरणा बनती हैं।
इस चुनावी सरगरमी को देखते हुए हमारी केजीपी न्यूज कि टीम आपको चुनाव के बारे मे, प्रत्याशी के बारे मे आप घर, गली, मोहल्ले कि समस्याओं के बारे मे गहन अध्ययन कर हर वार्ड कि सटीक व निष्पक्ष विश्लेषण करने का प्रयास कर *वार्ड वार्ता* शीर्षक से हम जल्द ही आपके समक्ष प्रस्तुत होंगे।
समाचार संकलन के लिए प्रत्येक वार्ड से हमें सहयोगी की आवश्यकता है. इच्छुक व्यक्ति संपर्क करे।
धन्यवाद
✒️ रघुनाथ प्रसाद साहू
9434243363
सम्पादक
केजीपी न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *