15 फरवरी से खड़गपुर में लगेगा द्वितीय दुआरे सरकार, चुनाव आयोग ने कैंप में राजनितिक झंडो, बैनरों पर लगाई रोक

✍रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर।  15 फरवरी से खड़गपुर में लगने वाले द्वितीय दुआरे सरकार 21 फरवरी तक चलेगा।  चुनाव आयोग ने कैंप में राजनितिक झंडो बैनरों पर रोक लगाई है।ज्ञात हो कि 2फरवरी से दूसरे दुआरे सरकार शुरु होनी थी पर कोविड के तीसरे लहर के चलते इसे रद्द कर दिया गया चुनाव के पूर्व खड़गपुर में दुआरे सरकार कैंप की संभावना क्षीण थी पर राज्य सरकार के आदेश के बाद खड़गरुर नगरपालिका के इओ तुलिका ने इस संबंध में कार्यक्रम जारी की है। ज्ञात हो कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने दुआऱे सरकार में कुछ और योजनाओं को जोड़ने की घोषणा की थी। चुनाव आयोग ने दुआरे सरकार की घोषित योजनाओं के अलावा अन्य योजनाओं के कैंप में क्रियान्वयन पर रोक लगाई है। कैंप सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा.

दुआरे सरकार कैंप लगने से लक्खी भंडार, स्वास्थय साथी कार्ड सहित अन्य योजनाओं के रुके हुए काम में गति आएगी वहीं नए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। नगरपालिका ने सभी 35 वार्डों के लिए कुल 7 कैंप सेंटर शहर भर में बनाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *