March 4, 2025

दौड़ती ट्रेन के आगे सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्त की मौत तीसरा बुरी तरह घायल, कंसावती नदी के उपर कसाई हाल्ट में घटी घटना

0
20220213_021016

खड़गपुर।  दौड़ती लोकल ट्रेन के आगे सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्त की मौत हो गई जबकि तीसरा बुरी तरह घायल हो गया।  कंसावती नदी के उपर कसाई हाल्ट में शनिवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे घटना घटी जिससे इलाके में शोक व्याप्त हो गया। जीआरपी शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है जबकि घायल युवक का मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मेदिनीपुर शहर इलाके के रहने वाले मुश्ताक अली खान, अबीर गायेन व जूनमत गायेन कंसावती नदी के पास घूमने आया था व शाम में मेदिनीपुर से हावड़ा जाने वाली लोकल के सामने ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहा था इस दौरान ट्रेन काफी सामने आ गया युवकों ने वहां से भागने की कोशिश की ट्रेन ड्राइवर स्थिति को भांप ब्रेक भी लगाया पर तब तक देर हो चुकी थी। एक की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई दूसरा घायल हो गया

जबकि एक अन्य ट्रेन के धक्के से पुल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी मामले की जांच कर रही है आरपीएफ का कहना है कि अक्सर ट्रेन के सामने ब्रिज में आकर लोग सेल्फी उठाते हैं व मना करने से भी नहीं मानते जिससे उक्त हादसा हुआ। मुश्ताक व अबीर की मौत हो गई जबकि जूनमत का इलाज चल रहा है। घटना से इलाके में शोक की लहर व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed