March 15, 2025

हितकारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल में हुआ विद्यार्थियों का टीकाकरण, 15-18 वर्षीय स्कुली बच्चों को हो रहा टीकाकरण

0
20220109_020231

खड़गपुर। स्कुली बच्चों का किए जा रहे टीकाकरण के तहत शनिवार को टीकाकऱण किया गया। ज्ञात हो कि अमूमन 300 बच्चों का टीकाकऱण किया जा रहा है। हितरारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल के प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र सिंह ने बताया कि स्कुल में कुल 581 बच्चे हैं जिन्हें टीकाकऱण किया जाना है बाकि बच्चों का 14 जनवरी को स्कुल प्रांगण में टीकाकरण किया जाएगा उस दिन भारती विद्यापीठ के भी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। खड़गपुर नगरपालिका के तहत आने वाले स्कुलों के टीकाकरण के कार्यक्रम घोषित किए हैं तालिका देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *