March 13, 2025

बदमाशों द्वारा खंभे उखाड़ने को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने नशीला पदार्थ समेत एक युवक को किया गिरफ्तार

0
IMG_20220116_230040

खड़गपुर। खड़गपुर के शांतिनगर चीलखाना इलाके में रात के अंधेरे में बदमाशों ने खंभे को उखाड़ फेंका। जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने इलाके में हंगामा मचाया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों एक पिकअप वैन की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद इलाके के लोगों ने पुलिस से बात कर वहां पर दो खंभे गाड़ दिए थे ताकी वहां पर कोई बड़ी गाड़ी न घुस सके। लेकिन रात के अंधेरे में बदमाशों ने खंभे को उखाड़ दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ा।
इधर गुप्त सुत्रों से खबर मिलने के बाद पुलिस ने अभियान चला खड़गपुर के मलिंचा स्थित हरा कारखाना के पास से नशीला पदार्थ समेत एक युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए युवक का नाम राहुल शर्मा उर्फ शेरखान बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक लीटर से अधिक तरल नशीला पदार्थ बरामद किया है व उससे पुछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *