रेलकर्मी की लाश उसके घर में मिली, रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, हिजली स्टेशन में आपरेटिंग विभाग में कार्यरत था प्रवीण

खड़गपुर।  रेलकर्मी की लाश उसके घर में मिलने ले इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक हिजली स्टेशन में आपरेटिंग विभाग में कार्य के प्रवीण कुमार सिंह को अचेत अवस्था में देख लोगों ने सोमवार की दोपहर रेल मुख्य अस्पताल में भर्ती के लिए ले गए तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद खड़गपुर शहर थाना पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा शव को परिजनों को सौंप दिया।

पता चला है कि मृतक के गर्दन में निशान पाए गए हैं जिससे मामला रहस्यमय बन गया है पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पता चला है कि प्रवीण की पत्नी के पावनी बाई अपने दो बेटियों के साथ बीते डेढ़ साल से आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में रहती है। बड़ी बेटी 15 वर्षीय लक्ष्मी कक्षा सातवीं व छोटी बेटी काम्या पांचवी में श्रीकाकुलम में पढती है। पता चला है कि पत्नी पारिवारिक विवाद के चलते परिवार श्रीकाकुलम में रहती थी जबकि प्रवीण क्वार्टर में अकेले रहता था। प्रवीण सोमवार को 2-10 ड्यूटी भी किया था उसके बाद घर में क्या घटना घटी किसी को नहीं पता। पत्नी व बच्चे तथा भाई हैदराबाद से खड़गपुर मंगलवार को पहुंचा। पता चला है कि मृतक शराब का नशा करता था व आपराधिक मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि घटना से इलाके मं उत्तेजना व्याप्त है।     ,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *