May 17, 2025

जमीन के नीचे से भारी मात्रा में बंदूकें व कारतूस मिलने से इलाके में हड़कंप

0
IMG_20220119_183552

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ग्वालतोड़ थाना इलाके के बड़डांगा नामक गांव में मिट्टी के नीचे से 100 से अधिक बंदूके व 1000 से अधिक कारतूस मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही मौके पर विशाल पुलिस वाहिनी वहां पहुंच गई व बंदूकों को निकालने का काम शुरु कर दिया। ज्ञात हो कि ग्वालतोड़ पंचायत समिति की ओर से इलाके में सड़क बनाने का काम चल रहा था। जिसके तहत मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। आज दिन में खुदाई करते वक्त पहले जेसीबी मशीन ने एक बंदूक को बाहर निकाला फिर जैसे-जैसे और खुदाई की गई बंदूकें मिलने का सिलसिला जारी रहा। फिर तुरंत पुलिस को खबर दी गई। पुलिस वहां पहुंचकर हालात को अपने कब्जे में ले लिया। अनुमान के मुताबिक दिन भर की खुदाई में 100 से अधिक बंदूके व एक हजार से अधिक कारतूस बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि यह हथियार यहां पर माओवादियों के समय का हो सकता है। पुलिस सभी हथियारों को बरामद कर थाने ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *