पुलिस ने ठगी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार, इलाज के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे ऐंठ लेते थे पैसे, मंगलवार को मेदिनीपुर जिला अदालत में होगी पेशी








खड़गपुर। पहले ही रेकी कर किसके घर में कौन कितने दिनों से बीमार है यह पता लगाने के बाद सही समय देखकर उनके घर में घुस जाते है व फिर इलाज करने का भरोसा जताकर उनसे पैसे ऐंठ कर वहां से भाग जाते है। ऐसी ही एक घटना खड़गपुर शहर से सटे बलरामपुर से सामने आई जहां पर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि बलरामपुर के रहने वाले विश्वजीत सिंह के घर पर ऐसे ही दो लोग हाजिर हुए जहां पर उनका 7 वर्ष का एक बच्चा लंबे समय से पैरालाइज का शिकार था। उन लोगों ने दावा किया कि वे उनके बच्चे का पैरालाइज ठीक कर देंगे जिसके लिए उन्होंने उन्हें सही मात्रा में दूध व केसर मिलाकर मालिश करने को कहा। मालिश करने के लिए कुल 50 ग्राम केसर लाने को कहा जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12 हजार रुपए है। परिवार ने जब किसी तरह पैसे जुटाकर केसर लाने के लिए बाजार जाने वाले थे तब उन ठगों ने कहा कि उनके पास असली केसर है और बाजार में निकली केसर मिलता है इसलिए केसर उन्हीं से ले। उनसे केसर लेने की बात सुनकर परिवार को कुछ शक हुआ जिसके बाद उन लोगों ने स्थानीय पंचायत के सदस्यों को सारी बातें बताई। सदस्य द्वारा आकर उनसे पूछताछ करने पर उनके ठग होने की बात सामने आ गई। फिर तुरंत पुलिस को खबर दी गई पुलिस वहां पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वे लोग राजस्थान के रहने वाले है उनके पास से पुलिस को एक पुराने मॉडल का हीरो हौंडा बाइक बरामद हुआ है जिसकी कोई पेपर उनके पास नहीं है। पुलिस उनसे और भी पूछताछ कर रही है. खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ सनी का कहना है कि गिरफ्तार दोनों को मंगलवार को मेदनीपुर जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
