खड़गपुर के चीलखाना मैदान में पिकअप वैन ने 4 बच्चों को कुचला, 3 की मौत, तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात








खड़गपुर। खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या 22 शांतिनगर के चीलखाना इलाके से एक मार्मिक दुर्घटना सामने आई जब एक पिकअप वैन ने धूप सेक रहे चार बच्चों को कुचल डाला जिसमें से तीन की मौत हो गई। मरने वालों में सानिया खातून(13), शेख नजरुल(10) और शेख.सलमान(09) शामिल है जबकि शेख फरीज(10) नामक एक बच्चा बुरी तरह घायल है उसका मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि ठण्ड की वजह से आज सुबह लगभग 11 बजे चारों बच्चें धूप में बैठकर खेल रहे थे। तभी बकरियों से लदी एक पिकअप वैन ने पीछे से उनको कुचल डाला। दुर्घटना में सानिया व नजरुल दोनों की मौके पर ही मौत हो गई पता चला है कि दोनों भाई बहन थे। जबकि सलमान ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद वैन का चालक वैन छोड़कर मौके से फरार हो गया। गुस्साएं लोगों ने वैन में तोड़फोड़ कर उसे पलटा दिया। घटना की खबर मिलने पर पुलिस इलाके में पहुंची व गुस्साएं लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस वैन चालक को तलाश कर रही है। इलाके में उत्तेजना को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। ज्ञात हो कि गोलबाजार में गोदाम होने के कारण उन्हें ढोने वाली गाड़ियां चीलखाना मैदान में लगी रहती है। जिस वजह से अक्सर वहां जाम लग जाता है।