खड़गपुर। सीपीएम नेता प्रबीर महतो की हत्या छत्रधर महतो के आदेश से ही माओवादियों ने किया था। ऐसा कहकर चार्जसीट दाखिल किया गया है एनआईए की ओर से। ज्ञात हो की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए(NIA) द्वारा जारी किए गए 100 पन्नों की चार्जसीट में छत्रधर महतो का नाम उल्लेख किया गया है। जानकारी के मुताबिक 14 जून 2009 को लालगढ़ के धरमपुर में सीपीएम नेता प्रबीर महतो को उनके घर से बुलाकर उनकी हत्या कर दी गई थी। उस वक्त जिला पुलिस हत्या की जांच कर रही थी लेकिन बाद में सबुत के अभाव में केस एनआईए को दे दिया गया था। उसी की जांच करते हुए आज लगभग साढ़े 12 साल बाद एनआईए ने मामले में चार्जसीट दाखिल करी। जिसमें कहा गया की हत्या के वक्त छत्रधर महतो वहां मौजूद थे व उन्हीं के इशारों पर माओवादियों ने प्रबीर की हत्या की थी। ज्ञात हो कि इससे पहले राजधानी एक्स्प्रेस अपहरण मामले में भी छत्रधर महतो समेत 13 लोगों का नाम आया था। जिसके बाद छत्रधर महतो की गिरफ्तारी हुई थी। बाद में बीते विधानसभा चुनाव से पहले उनकी रिहाई हो गई थी। लेकिन फिर चुनाव के बाद ही एनआईए ने फिर छत्रधर को गिरफ्तार कर लिया था।
Leave a Reply