March 10, 2025

भाजपा व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हुए खड़गपुर के विधायक हिरण चटर्जी

0
20220107_002259

खड़गपुर। राज्य की बीजेपी को मेरी जरूरत नहीं है। मुझे पार्टी के किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता है इस वजह से मैंने राज्य के सभी बीजेपी व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ दिया। यह कहना है खड़गपुर सदर के भाजपा विधायक हिरण चटर्जी का। ज्ञात हो कि कल रात खड़गपुर के एक मिडिया कर्मी को फोन कर उन्होंने उक्त बातें कही। अब ऐसे में यह प्रश्न उठाया जा रहा है कि हिरण चटर्जी क्या सच में पार्टी से नाराज है या फिर वे अपनी पुरानी पार्टी तृणमूल में जाने का कोई नया बहाना बना रहे है। हिरण ने कहा कि जब वे खड़गपुर में रहते है तो दिलीप घोष कोई भी मीटिंग का आयोजन नहीं करते है वहीं उनके उपस्थिति न होने की दशा में ही पार्टी की बैठकें होती है। पता चला है कि कल भी दिलीप घोष खड़गपुर में आने वाले नगरपालिका चुनाव को लेकर बैठक की थी लेकिन हिरण उसमें उपस्थित नही थे। इसके अलावा दिलीप घोष के किसी भी पोस्टर में हिरण की फोटो भी नहीं लगी होती है। हिरण के व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ने के बाद दिलीप घोष से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने हिरण से ही बात करने को कह दिया। इस मामले में इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के तृणमूल सभापति सुजय हाजरा ने कहा वे तो पहले से जानते थे को हिरण जैसे काम करने वाले नेता भाजपा में रह ही नही सकते। इधर इधर दिलीप घोष का कहना है कि कई सारे ग्रुप में वे है लेकिन वे ना ही ग्रुप देखते हैं और भाई किसी के ग्रुप छोड़ने से कोई खास फर्क पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *