March 15, 2025

खड़गपुर आरपीएफ ने बड़ी सफलता हांसिल करते हुए 13 नाबालिगों को तस्कर के चंगुल से छुड़ाया

0
IMG_20220112_161524

खड़गपुर। खड़गपुर आरपीएफ ने बड़ी सफलता हांसिल करते हुए मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्स्प्रेस से 13 नाबालिगों को तस्कर के चंगुल से छुड़ाया। वहीं प्रभु कुमार(21) नामक एक युवक को गिरफ्तार भी किया।पता चला है कि आरपीएफ को एक दिन पहले ही गुप्त सुत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि यशवंतपुर एक्स्प्रेस ट्रेन से नाबालिग मजदूरों की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद जीआरपी ने रेल पुलिस व चाइल्ड लाईन अधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें पकड़ने की योजना बनाई। फिर मंगलवार की दोपहर लगभग 1:10 बजे ट्रेन जैसे ही खड़गपुर स्टेशन पहुंची तो वहां एसआई विकास कुमार के नेतृत्व में पहले से तैयार बैठी रेल पुलिस ने अभियान चलाते हुए ट्रेन के डी-1 व डी-2 दो बोगियों के अंदर घुसे व एक के बाथरुम के पास बैठे प्रभु कुमार नामक युवक से पुछताछ की व उसके जवाब से असंतुष्ट होने व उसपर शक होने पर उसे हिरासत में ले लिया। वहीं फिर दो बोगियों से कुल 13 नाबालिगों को बरामद किया। प्रभु ने तस्कर का मामला कबुल करने हुए बताया कि सभी 13 नाबालिगों को मजदूरी के लिए आंध्रप्रदेश के राजामंडरी ले जाया जा रहा था। ज्ञात हो कि छुड़ाए गए सभी 13 नाबालिग बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले है। पता चला है कि सभी को आरपीएफ ने बरामद किया व आगे की कार्रवाई खड़गपुर जीआरपी की ओर से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *