चौरंगी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से सुगंधा नामक युवती घायल अवस्था में बरामद, पुलिस ने युवती को मेदिनीपुर मेजिकल कालेज में किया भर्ती, कोलकाता के रेस्तरां में नए साल की पार्टी मे हुई थी शामिल

 

✍रघुनाथ प्रसाद साहू 

खड़गपुर। चौरंगी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से सुगंधा पोद्दार नामक लगभग 30 वर्षीय युवती को घायल अवस्था में बरामद कर खड़गपुर ग्रामीण थाना की पुलिस ने मेदिनीपुर मेजिकल कालेज में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत स्थिर है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे पुलिस चौरंगी के समीप एक घायल युवती के सड़क किनारे पड़े होने की खबर पा घटनास्थल में पहुंची व युवती को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया युवती अचेत अवस्था में थी। युवती चौरंगी से 100 मीटर की दूरी पर साहाचौक की ओर राजमार्ग में मिली। खड़गपुर ग्रमीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि लहूलूहान युवती के पास से कोलकाता के शरत चंद्र रोड स्थित रेस्तरां डकबैक का बिल पाया जहां फोन करने पर पता चला कि युवती नए साल की पार्टी मे 31 जनवरी को शामिल हुई थी व पेटीएम से बिल चुकाई थी जिससे युवती का मोबाइल नंबर भी पता चला है हांलाकि मोबाइल में संपर्क करने पर स्विच आफ बताया गया। आखिरकार युवती सड़क किनारे कैसे मिली किसी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हुई या किसी ने युवती को घायल कर फेंक दिया यह पता नहीं चल पाया है। युवती फिलहाल खतरे से बाहर है लेकिन चोट के कारण डाक्टरों ने आपरेशन की सलाह दी है। युवती का नाम सुगंधा पोद्दार बताया गया है व युवती शादीशुदा है या नहीं यह भी पता नहीं चल पाया है पुलिस युवती के परिजनों की तलाश में है व मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *