May 2, 2025

हिरण ने उल्टा झंडा फहराया, गलती सुधार स्थिति संभाली

0
IMG_20220126_215311

खड़गपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज खड़गपुर के विधायक हिरण चटर्जी ने उल्टा झंडा फहराया फिर गलती सुधार स्थिति को संभाला। ज्ञात हो कि हिरण आज खड़गपुर शहर के गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम में झंडा फहराने के लिए बोगदा में उपस्थित हुए थे। उस दौरान उन्होंने बिना देखे तिरंगा झंडा उल्टा फहरा दिया। बाद में वहां मौजूद लोगों व मीडिया कर्मी की नजर पड़ने के बाद झंडे को उतारकर फिर सीधा किया गया।

लेकिन इस घटना के बाद खड़गपुर की राजनीति में हलचल मच गया। वहां मौजूद मिडियाकर्मियों ने हिरण से जब इस घटना के बारे में पुछा तो उन्होंने सामान्य सी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना किसी के साथ भी हो सकती है। माईकिंग करते समय उनका माईक भी कभी-कभी उल्टा रह जाता होगा तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।

इस अवसर पर हिरण ने दूसरे दल से आए लोगों को भाजपा का झंडा थमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *