✍रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363
खड़गपुर। सन 18 के पुराने राजनीतिक मामले में भाजपा नेता चरणजीत सिंह को गिरफ्तार कर आज खड़गपुर शहर थाना पुलिस खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किय़ा तो एक दिन के लिए चरण जीत को मेदिनीपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया शनिवार को चरणजीत की पुनः पेशी होगी। घटना विरोध में भाजपा ने इंदा ओट रोड में चक्का जाम कर दिया व खड़गपुर शहर थाना के समक्ष विरोध जताया। भाजपा के प्रदेश नेता तुषार मुखर्जी का कहना है कि सन 18 में कोलकाता में हुए आंदोलन में तत्कालीन विधायक दिलीप घोष संग चरण जीत को आरोपी बनाया गया था उसी मामले में आज खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। भाजपा का कहना है कि सड़क दुर्घटना के कारण बीते लगभग पांच छह माह से चरणजीत का कोलकाता में इलाज चल रहा था बीते दिनों ही वे खड़गपुर आए थे अभी भी वह ठीक से चल फिर नहीं सकते उसके साथ जो संवेदनशीलता दिखाया जाना चाहिए था पुलिस ने नहीं दिखाया। भाजपा का मानना है कि चरणजीत का वार्ड संख्या दो में अच्छी पकड़ है व भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार है इसलिए उसे निशाना बनाया जा रहा है हांलाकि पुलिस इन आरोपों का खंडन कर रही है खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी का कहना है कि पुराने मामले में पेशी के लिए न्यायालय से वारंट जारी किया गया था इसलिए उसकी कोर्ट में पेशी की गई। नाराज भाजपा समर्थकों ने चरण जीत की रिहाई की मांग को लेकर व पुलिस पर राजनीतिक षड़यंत्र का आरोप लगा नारेबाजी की व शाम में सड़क जाम किया। चरणजीत की गिरफ्तारी से खड़गपुर की राजनीति में फिर से उबाल आ गया है। इधर टीएमसी नेता रबि शंकर पांडे का कहना है कि कोर्ट ने पुराने मामले में ट्रायल करने का आदेश दिया है ऐसे में घटना को राजनीतिक रंग देना उचित नहीं।