March 9, 2025

दो दिनों में 2 डॉक्टरों के कोविड पाजिटिव होने की वजह से खड़गपुर महकमा अस्पताल में मचा हड़कंप

0
IMG_20220105_164121

खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल में दो दिन लगातार दो डाक्टरों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद पुरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि सबसे पहले कल यानी मंगलवार को खड़गपुर महकमा अस्पताल के सुपर कृष्णेंदु मुखर्जी की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। उसके बाद आज बुधवार को भी अस्पताल के एक डॉक्टर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल में सैनिटाइजेशन में काम चालू कर दिया गया है वहीं उनके संपर्क में आए अन्य डॉक्टरों ने भी खुद को आईसोलेट कर लिया। फिलहाल दोनों संक्रमित डाक्टर आईसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। इधर बीते 24 घंटे में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 204 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *