![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/11/5779467.jpg?fit=1080%2C768&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-24-at-23.58.08_2c216239.jpg?fit=1072%2C704&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20231012-WA0001.jpg?fit=1050%2C660&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241010-WA0076.jpg?fit=1049%2C659&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241002_200430.jpg?fit=1072%2C376&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20230924-WA00551-1.jpg?fit=1050%2C660&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.kgpnews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20231012-WA00161.jpg?fit=1029%2C594&ssl=1)
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन में बंगाल व उड़ीसा बार्डर इलाके से पुलिस ने 110 किलो की भारी मात्रा में गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के नाम शेख.कुर्बान(35) व शिवशंकर सिंह(38) है। जानकारी के मुताबिक शेख.कुर्बान बिहार के गया का रहने वाला है जबकि शिवशंकर कोलकाता का निवासी है। पता चला है कि दोनों गांजा तस्करी के लिए एक पिकअप वैन में सवार होकर देर रात उड़ीसा से बंगाल की ओर आ रहे थे। इधर पुलिस को पहले से ही गांजा तस्करों के आने की खबर मिल गई थी। तभी दांतन के बार्डर इलाके में पहले से तैयार बैठी पुलिस ने हर एक गाड़ी की तलाशी लेनी शुरु कर दी थी। फिर रात के करीब 12 बजे वैन जैसे ही वहां पहुंची तो पुलिस ने तलाशी लेकर वैन से करीब 1 क्विंटल व 10 किलो के वजन इतना गांजा बरामद किया। फिर मौके से तुरंत दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया व मेदिनीपुर अदालत में पेश किए जाने पर पुछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
Leave a Reply