खड़गपुर। ट्रक में आलू लोडिंग करते समय हुए हार्ट अटैक से एक श्रमिक की मौत के बाद उसके साथी श्रमिकों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिससे बाजार की गतिविधियां कुछ घंटों के लिए थम गई। लेकिन बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। घटना खड़गपुर शहर के जनता मार्केट इलाके की है। ज्ञात हो कि खड़गपुर का जनता मार्केट इलाका पश्चिम मेदिनीपुर जिले की एक बड़ी मंडी है। जहां से खड़गपुर व आस-पास के इलाकों में आलू, प्याज व सब्जियों की सप्लाई होती है। वहीं पर आलू लोडिंग करते समय आदित्य देहरी(45) नामक एक ठेकेदार श्रमिक की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर अन्य ठेकेदार श्रमिकों ने जनता मार्केट में काम-काज बंद कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। जिससे मार्केट में लोडिंग-अनलोडिंग सभी काम रुक गए। सब्जियों से लदी ट्रकें एक जगह खड़ी हो गई जिससे खुदरा बाजार में सब्जियों की आपूर्ति पर असर पड़ने लगा। बाद में मामले की गंभीरता को समझते हुए खड़गपुर टाउन थाना के आईसी विश्वरंजन बनर्जी ने दोनों पक्षों की मध्यस्थता करवाई। जिसके बाद मालिक पक्ष द्वारा मृतक के परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपए मुआवजे के रुप में देने पर बात बनी। उसके बाद श्रमिकों का प्रदर्शन शांत हुआ।
Leave a Reply