May 17, 2025

दासपुर में कस्टम विभाग का छापा, तीन ज्वेलरी शॅाप मालिकों को लिया हिरासत में

0
IMG_20211221_202408

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर में कस्टम विभाग ने छापामार तीन ज्वेलरी दुकान के मालिकों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया। ज्ञात हो कि ज्वेलरी शॉप के मालिकों पर आरोप है कि वे गैर कानूनी तरीके से नेपाल से सोना लाकर यहां खरीद-बिक्री करते थे। कस्टम को इसकी जानकारी मिलने के बाद आज दोपहर कोलकाता से कस्टम के अधिकारी दासपुर के सागरपुर बाजार स्थित उस इलाके में पहुंचे व एक के बाद एक तीन ज्वेलरी शॉप में छापामार उनके मालिकों को गिरफ्तार कर पुछताछ के लिए उन्हें कोलकाता ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *