Home Uncategorized टाटा मेटालिक्स ने निकाली अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी

टाटा मेटालिक्स ने निकाली अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी

0
टाटा मेटालिक्स ने निकाली अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी

खड़गपुर। टाटा मेटालिक्स कंपनी की ओर से अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर व गैस वेल्डर मिलाकर कुल 60 सीटों पर अप्रेंटिस के तहत भर्ती ली जाएगी। कंपनी द्वारा जारी पोर्टल के मुताबिक केवल आठवीं कक्षा पास छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते है और इसके लिए कोई आईटीआई की डिग्री होना भी आवश्यक नही है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है आवेदन के इच्छुक लोग national apprenticeship promotion scheme पोर्टल ऑनलाइन व http://apprenticeshipindia.org पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते है। शुरुआत में स्टापेंड के तौर पर 6500-8050 तक रुपए महीने दिए जाएंगे व प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नौकरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here