20 वर्ष बाद मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को कैद से छुड़ाया गया

खड़गपुर। लगभग 20 सालों से बेड़ियों में कैद मेदिनीपुर के रहने वाले मानसिक रुप से पीड़ित शाहजहां को आखिरकार कैद से छुड़ाया गया। ज्ञात हो कि एक न्यूज़ चैनल के माध्यम से खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आई और शाहजहां के घर जाकर उसे बेड़ियों से रिहा करवाया। साथ ही उसके परिजनों को इलाज का भरोसा भी दिया। मामला यह है कि शाहजहां जब 2 वर्ष का था तब खेलते वक्त उसे मानसिक चोट लगी थी व तब से वह मानसिक रूप से थोड़ा असहाय रहने लगा था। वह जैसे-जैसे बड़ा होते गया मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण घर से यहां-वहां भाग जाता था। जिस वजह से उसकी सुरक्षा को देखते हुए इलाज कराने में असमर्थ परिजन उसे बेड़ियों में कैद कर रखने लगे। इसी तरह साल बीतता गया और शाहजहां अब 22 वर्ष का हो चुका है व अब भी बेड़ियों में कैद था। लेकिन फिर एक खबर के माध्यम से यह बात प्रशासन तक पहुंची और फिर प्रशासन के अधिकारियों ने शाहजहां के घर जाकर उसे बेड़ियों से आजाद करवाया व साथ ही उसके परिजनों को शाहजहां के लिए सरकारी भत्ता दिलाने व उसके इलाज का भरोसा जताया। अधिकारियों की बात सुनकर परिवार वाले खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *