April 10, 2025

व्यापारी के घर घुसकर बंदूक की नोक पर की गई डकैती

0
20211229_000340

खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के बेनापुर में बंदुक की नोक पर एक व्यापारी के घर में घुसकर लाखों रुपए व गहने की डकैती कर फरार हो गए पांच डकैतों का एक दल। ज्ञात हो कि पीड़ित का नाम सुबल दास है। सुबल ने बताया कि कल रात करीब दस बजे के आस-पास पहले दो लोग मास्क व सेनिटाईजर खरीदने के नाम पर उनके घर से सटे दुकान में घुस गए। फिर जब उनका बेटा उन्हें मास्क दे रहा था तो दोनों ने दुकान का सटर अंदर से बंद कर दिया। इधर तीन और डकैतों ने गेट से सीधे व्यापारी के घर पर धावा बोल दिया व घर के अंदर मौजूद लोगों से मारपीट कर व बंदूक दिखाकर वहां से करीब साल लाख रुपए नगद व 12 भरी सोना लूट कर ले चले गए। सुबल दास ने खड़गपुर ग्रामीण थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पहले तो उन्हें बंदूक दिखाकर उनके घर में लूटपाट की व फिर भागते समय घर में मौजूद सीसीटीवी कैमरे का हार्डडीस्क व मोबाइल भी लेकर फरार हो गए। ज्ञात हो कि पुलिस ने डकैतों की तलाश में अपनी टीम को लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed