खड़गपुर। दिसंबर महीने में खड़गपुर, मेदिनीपुर व झाड़ग्राम समेत पुरे दक्षिण बंगाल में पड़ने वाली ठण्ड ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार सुबह जिले के कई कों इलाकों में न्यूनतम पारा 10-12 डिग्री तक गिरा है। यह जानकारी विद्यासागर मौसम विभाग द्वारा दी गई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में पारा और भी गिर सकता है। साथ ही पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया, समेत दक्षिण बंगाल के 12 जिलों में शीत लहर चलने की भी संभावना जताई गई है। ज्ञात हो कि कई बार आए निम्नचाप के बाद दक्षिण बंगाल का आसमान पुरी तरह साफ हो चुका है। जिस वजह से पूर्व से आने वाली हवाओं की वजह से बंगाल में ठण्ड बढ़ी है।
Leave a Reply