May 13, 2025

महिला सहायक प्रोफेसर की जाति को लेकर टिप्पणी करने पर आरोपी प्रोफेसर निलंबित

0
IMG_20211218_174401

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग के सजनीकांत महाविद्यालय की एक महिला सहायक प्रोफेसर पर जाति को लेकर टिप्पणी करने पर उसी कालेज के एक दूसरे प्रोफेसर को जांच पुरे होने तक सस्पेंड कर दिया गया। पीड़ित प्रोफेसर का नाम पापिया मांडी है वह कालेज में बांग्ला विभाग की प्रोफेसर है वहीं अभियुक्त प्रोफेसर डा.निर्मल बेरा भी उसी विभाग के शिक्षक है। दरअसल मामला बीते अक्टूबर महीने का है जब निर्मल बेरा ने पापिया मांडी की जाति को लेकर उन पर टिप्पणी किया था उस समय उन्होंने कालेज प्रशासन से घटना की शिकायत की थी लेकिन कालेज प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन नही लिया। जिसके बाद पापिया ने प्रोफेसर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसी आधार पर पुलिस आज निर्मल बेरा को सस्पेंशन आर्डर भेजा व घटना की जांच चल रही है। पता चला है कि जांच पुरी होने तक अभियुक्त प्रोफेसर सस्पेंड रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *