सतकुई में आटो पलटने से 1 यात्री की मौत, 5 घायल

खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के सतकुई में आटो पलटने से एक की मौत हो गई जबकि दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि यात्रियों से भरी आटो  सतकुई के पास एक बस के आोवरटेक करने के दौरान आटो चालक का संतुलन बिगड़ा व आटो पलट गई। दुर्घटना में आटो में सवार 5 यात्री घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक यात्री की मौत हो गई। घटना की खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कव लिए भेज दिया व घटना की जांच चल रही है।

kharagpur, on Friday morning an auto bearing Reg No- WB 33B 8785 with passengers was proceeding from Kharagpur to Medinipur. Around 11:00 hrs an unknown bus near Satkui reliance petrol pump over NH-60 overtook the auto from behind. Consequently, Auto lost its control and overturned.
Police reached the spot ,shifted 05 passengers with injuries to MMCH. One of the passenger namely Barium Mal was declared brought dead. “Enquiry is in progress to trace the offending bus” said Md asif sunny, OC KGP L PS.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *