April 12, 2025

आगामी 27 फरवरी को हो सकते हैं खड़गपुर नगरपालिका का चुनाव

0
IMG_20211223_230933

खड़गपुर। आने वाले 27 फरवरी को खड़गपुर, मेदिनीपुर नगर पालिका समेत पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा समेत राज्य के कई अन्य हिस्सों में नगरपालिका का चुनाव कराया जा सकता है । ज्ञात हो कि कोलकाता का नगरपालिका चुनाव पहले ही हो चुका है व अब बचे हुए बाकी सभी पौरसभाओं का चुनाव होना है जिसके लिए राज्य के निर्वाचन आयोग ने हाई कोर्ट के समक्ष तारीखों का प्रस्ताव रखा। जिसके तहत 22 जनवरी को हावड़ा, बिधाननगर, सिलीगुड़ी आसनसोल व चंदननगर का पौरसभा चुनाव होगा जबकि राज्य के बाकी सभी नगरपालिकाओं का चुनाव 27 फरवरी को संपन्न कराने की प्रस्तावित है । ज्ञात हो कि यह चुनाव पहले ही होना था लेकिन कोविड के वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *