April 11, 2025

एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत, इलाके में हड़कंप

0
20211212_002915

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर में एक ही दिन व एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पता चला है कि दासपुर थाना इलाके के जोतगोवर्धन गांव के रहने वाले बेरा परिवार के मां बेटा व बेटी तीनों की एक ही दिन मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले आज सुबह आठ वर्षीय अभिक बेरा की दासपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। उल्टी व पेट दर्द की शिकायत के बाद अभिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई।

बाद में अस्वस्थ होने पर अभिक की ग्यारह वर्षीय बहन अभिषिका व मां मौमिता बेरा को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान शाम के वक्त अभिषिका व फिर रात में मौमिता की भी मौत हो गई। अस्पताल के मुताबिक तीनों को उल्टी, श्वांस लेने में तकलीफ जैसी एक ही तरह की शिकायत थी। ज्ञात हो कि मौमिता का पति काम के सिलसिले में मुंबई में रहता है घटना की खबर मिलने पर वह दासपुर के लिए रवाना हो गया। वहीं मृतकों के परिजनों ने बताया की गुरुवार को दोपहर का खाना खाने के बाद से अभिक के सेहत खराब हो गई थी। उसे लगातार उल्टियां हो रही थी। आशंका लगाई जा रही है कि खाने में किसी प्रकार का जहर होने की वजह से तीनों की जान गई है। इधर प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक मेडिकल टीम इलाके में भेज दिया है। फिलहाल जांच की जा रही है। उसके बाद ही मौत के रहस्य से पर्दा उठ पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *