मदन व शुभेंदु ने एक दूसरे के खिलाफ किया विषवमन, खड़गपुर नगरपालिका चुनाव में जीत का किया दावा

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के राम मंदिर में आज आयोजित हुई आईएनएनटीटीयुसी की सभा में सम्मिलित होने के दौरान तृणमूल के वरिष्ठ नेता तथा कोलकाता के कमरहट्टी से विधायक मदन मित्रा ने शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा कि वे नंदीग्राम छोड़ बंगाल के किसी भी सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाए। उन्होंने शुभेंदु पर चोर होने का इल्जाम लगाते हुए कहा कि शुभेंदु के पीछे तो इंटरपोल को लगना चाहिए। इसके अलावा मदन मित्रा ने दिलीप घोष की भी खुब आलोचना की। इस अवसर पर उनके साथ जौहर पाल, असित पाल, शेख.हनीफ व अन्य तृणमूल नेता मौजूद थे। ज्ञात हो कि आने वाले नगरपालिका चुनाव से पहले खड़गपुर शहर में बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है। इधर मदन मित्रा का जवाब देते हुए शुभेंदु ने मीडिया से कहा कि मदन मित्रा हिंदी शराबी है जिसे राज्य की जनता जानती है उन्होंने कहा कि मदन मित्र जिस कंपनी के कर्मचारी है उसके मालिक को मैंने बीते दिनों नंदीग्राम में हराया है तो फिर भला वे कर्मचारी से लड़ने क्यों जाए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *