न्यू ट्राफिक इलाके से पांच बदमाश गिरफ्तार, भेजे गए जेल

खड़गपुर। खड़गपुर शहर  के  न्यू ट्राफिक इलाके से  खड़गपुर शहर थाना पुलिस अभियान चला पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया जहां से बदमाशों को जेल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि यह लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे।ज्ञात हो कि बीते सप्ताह  पुलिस 9 लोगों को  डकैती के प्रयास के आऱोप में गिरफ्तार इन लोगों के पास से ड्रग्स बनाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है। ज्ञात हो कि शनिवार की रात को खड़गपुर बस स्टैंड के पास से स्थानीय  शेख कालू सहित पांचबेड़िया के रहने वाले  शेख रबिबुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया व रविवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया जबकि शुक्रवार को चार लोगों को पुलिस हिरासत में लिया था इन लोगों के पाससे मादक बनाने वाले लिक्विड भी बरामद किए गए थे। जबकि मथुराकाठी के पास से तीन लोगों को पुलिस गुरुवार को गिरफ्तार किया था जिसने डीवीसी के रहने वाले सरगवा उर्फ सानू, इंदा विद्यासागरपुर से रहने वाले सत्तार मलिक व भवानीपुर के रहने वाले इवम चटर्जी शामिल है इन लोगों के खिलाफ धारा 399 सहित व आर्म्स एक्ट लगाए गए हैं। पुलिस सभी नौ लोगों को अदालत में पेश कर चुकी है व सभा लोगों को जेल हिरासत भेजा जा चुका है। पता चला है गिरफ्तरा युवक नशा के आदी है। ज्ञात हो कि बीते दिनों मथुराकाठी व नई खोली सहित अन्य जगहों में हो रहे महिलाओं के गले का हार छिनताई सहित अन्य मामलों के घटने के बाद पुलिस लगातार अभियान चला बदमाशो को पकड़ कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *