April 10, 2025

खड़गपुर वर्कशॉप में काम के दौरान एक बोगी में लगी आग, दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

0
20211214_155634

खड़गपुर। खड़गपुर रेल्वे वर्कशॉप के कैरेज में मरम्मत के लिए खड़ी एक बोगी में अचानक आग लगने से वर्कशॉप परिसर में हड़कंप मच गया। घबराए हुए रेल कर्मियों ने तुरंत दमकल को खबर दी। फिर थोड़ी देर में ही दमकल की दो इंजन वर्कशॉप पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन बोगी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पता चला है कि कैरेज शाप में आज सुबह उस बोगी में वेल्डिंग का काम चल रहा था तभी अचानक काम के दौरान बोगी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई फिर वहां काम कर रहे कर्मचारी तुरंत वहां से दुरी बनाकर दमकल को खबर दी।

जिसके बाद दमकल वहां पहुंचकर हालात को अपने कंट्रोल में लिया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी खड़गपुर वर्कशॉप में आग लगने की घटना हो चुकी है जिससे वर्कशॉप में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा है। खड़कपुर रेल वर्कशॉप की सीडब्ल्यूएम विजय कुमार रथ ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया है इधर एसइआरएमसी के खड़कपुर वर्कशॉप के संयोजक राकेश कुमार सिंह ने मामले की त्वरित व निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि रेलवे को सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है पता चला है कि सुबह 11:00 बजे आग लगी वह दोपहर 1:30 बजे आग पर काबू पाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed