लोन की रकम माफ करने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, एक और किसान ने जहर खा आत्महत्या करने की कोशिश

खड़गपुर। चक्रवाती तूफान जवाद के कारण हुई फसलों की बर्बादी के बाद लोन माफ करने की मांग को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना में आज किसानों ने हांथो में जहर की बोतल लिए प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उन्होने बैंकों व समितियों से लोन लेकर आलू की खेती की थी व आलू की फसल बेचकर अपना कर्ज चुकाने वाले थे। लेकिन चक्रवात जवाद के कारण हुई तीन दिन बारिश की वजह से उनकी खेतों में पानी भर गया जिससे फसल पुरी बर्बाद हो गई व अब वह लोन के पैसे चुकाने में सक्षम नही है। ऐसी परिस्थिति में सरकार भी उनकी मदद को सामने नही आ रही है। जिसके कारण अंत में विवश होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मदद नही करती है तो उन्हें भी बीते दिनों भोलानाथ गायन नामक किसान जिसने जहर खा आत्महत्या कर ली थी उसी की तरह आत्महत्या का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इधर चंद्रकोना के ही कुंआपुर गांव के रहने वाले 37 वर्षीय शक्तिपद मंडल नामक एक अन्य किसान ने भी भोलानाथ की तरह कीटनाशक खा आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया जिससे उसकी जान इस वक्त तो बच गई। लेकिन कर्ज के बोझ के कारण वह व उसका परिवार पल-पल मरने को मजबूर है। वहीं आज आलू चासी संग्राम समिति की ओर से किसानों की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर चंद्रकोना में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर समिति के मैनेजर मांत घोष ने कहा की किसानों की हालत सच में बेहद खराब है। ऐसे में सरकार को उनकी मदद के लिए सामने आना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *