May 14, 2025

खड़गपुर शहर में जल्द ही बिजली के सभी तार होंगे अंडरग्राउंड

0
IMG_20211222_182758

खड़गपुर। खड़गपुर शहर की गलियों व सड़कों में अब जमीन के ऊपर से होकर बिजली तार नही गुजरेगा।  मौजूदा बिजली के तारों को भी कुछ महीनों में भीतर ही जमीन के अंदर कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि इसे लेकर खड़गपुर महकमा शासक अजमल हुसैन के नेतृत्व में बुधवार को प्रशासनिक बैठक की गई जिसमें इस योजना से जुड़ी सभी पहलूओं पर चर्चा की गई। पता चला है कि इस काम के लिए 200 करोड़ रुपए आबंटित हुई है। महकमा शासक अजमल हुसैन ने बताया कि खड़गपुर के रेल इलाकों व आईआईटी को छोड़कर बाकी सभी वार्डों में जमीन के अंदर से तार दौड़ाने का काम किया जाएगा और इस काम का जिम्मा दूसरे राज्य के एक ठेकेदार कंपनी को सौंपा गया है। तारों को अंडरग्राउंड करने से अंदर मौजूद पाइपलाइन में किसी तरह की कोई समस्या न आए इसकी भी समीक्षा की जा रही है। ठेकेदार कंपनी द्वारा जनवरी महीने से प्रारंभिक काम शुरू हो जाएगा। इसको लेकर बिजली विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि तारों के अंडरग्राउंड हो जाने से लोगों को बिजली से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिलेगी जैसे बारिश के दौरान बिजली कटाई व लो वोल्टेज की समस्या अब नही होगी। साथ ही तारों के वजह से होने वाले दुर्घटनाएं भी नही होगी। इसके अलावा हुकिंग द्वारा बिजली की चोरी करने वाले भी अब यह काम नही कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *