बीएलआरओ कार्यालयों को टाउट्स से मुक्त रखने की मांग की पश्चिम बंगाल लाॅ क्लर्क एसोसिएशन के भूमि व भूमि संस्कार शाखा ने, तय समय पर काम के निष्पादन की मांग

 

click here for video

https://youtu.be/OUwUGNtC2k0

खड़गपुर।  पश्चिम बंगाल लाॅ क्लर्क एसोसिएशन के भूमि व भूमि संस्कार शाखा  के खड़गपुर व मेदिनीपुर इकाई का संयुक्त  सम्मेलन इंदा के एक निजी लाज में किया गया। इस अवसर पर नए 29 सदस्यीय जिला कमेटी की भी घोषणा की गई जिसमें नारायण चंद्र पटनायक को अध्यक्ष मिनहाजुद्दीन अहमद को उपाध्यक्ष मलय पाड़ुई को सचिव और नारायण चंद्र साहू को सह सचिव नियुक्त किया गया । जिला अध्यक्ष नारायण चंद्र पटनायक ने कहाा कि मुख्य मांगे साल 2006 के क्लर्क संशोधन नियम के मुताबिक ही प्रत्येक बीएलआरओ आफिस में काम करने के अधिकारों को सुनिश्चित किया जाए। दफ्तरों में क्लर्कों व आम जनता के बैठने की अच्छी जगह, पीने का पानी व शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। जिस तरह कौन से काम के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस लगेगी यह लिखा होता है उसी तरह प्रत्येक बीएलआरओ आफिस में कौन से काम के लिए कितनी मजदूरी व सरकारी अनुदान मिलनी चाहिए यह लिखा होना चाहिए। म्यूटेशन व कन्वर्सन के कामों को जल्दी पूरा करना होगा समेत कई अन्य मांगें  की गई ।

सम्मेलन में सम्राट पंडित तपन कुइला, पलाश हालदार, गोविंद साउ व अन्य ने शिरकत की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *