May 10, 2025

नारायणगढ़ से लापता हुई नाबालिगा हावड़ा से बरामद, तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

0
20211222_015411

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ थाना इलाके से लापता हुई एक नाबालिका को हावड़ा से बरामद कर वापस नारायणगढ़ लाया गया। नाबालिगा के परिजनों का कहना है कि बीते 14 दिसंबर को एक पड़ोसी युवक उसे अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। बाद में नारायणगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद से पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी। कल पुलिस को गुप्त सूत्रों से उनके हावड़ा में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद नारायणगढ़ थाना पुलिस वहां पहुंची व दोनों को वहां से बरामद कर वापस नारायणगढ़ लाई। बाद में मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किए जाने पर आरोपी युवक को 14 दिनों के लिए पुलिस हिफाजत में भेज दिया गया वहीं जांच पूरी होने तक कोर्ट ने नाबालिगा को सरकारी होम में रखने का आदेश दिया।

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत के बाद परिजनों से तांत्रिक के पास जाना चाहते थे लेकिन पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ वह बच्चे का अंत्य परीक्षण करा परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी थाना के  हासिमपुर गांव की है पता चला है कि गगोविंद मांडी का डेढ़ वर्षीय बेटे मार्शल मांडी की आज सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गई जिसके बाद उसे केशियाड़ी ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पर परिजन बच्चे को तांत्रिक के यहां ले जाना चाहते थे  ताकि कहीं बच्चे जीवित हो जाए पर पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ व बच्चे का अंतिम संस्कार कराया गया. पुलिस का कहना है कि परिजन तांत्रिक के पास बच्चे को ले जाना चाहते थे पर मामले को सुलझा लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *