April 11, 2025

कालेज खुलने के बाद सबंग के तीन शिक्षक हुए कोरोना संक्रमित

0
20200807_120205

खड़गपुर। देशभर में जहां कोरोना के नए वेरिएंट को खतरनाक माना जा रहा है व तीसरी लहर के आने की आहट की चर्चा चल रही है वहीं खड़कपुर अनुमंडल के सबंग कॉलेज में अध्यापकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं।

सनद रहे कि कॉलेज खुलने के चंद दिनों बाद ही पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग के सजनीकांत महाविद्यालय के 3 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव हो गए। वहीं तीन में से दो अध्यापकों की पत्नी भी कोरोना पाजिटिव पाई गई। बाद में लक्षण दिखने पर कॉलेज के दो अन्य टीचर भी होम आइसोलेशन में चले गए। ज्ञात हो कि राज्य सरकार के आदेश के बाद बीते 16 नवंबर से पुरे राज्य की तरह सबंग में भी कालेज खुल गए थे। फिर कॉलेज खुलने के दो दिनों के बाद ही कालेज के तीन शिक्षक बीमार पड़ गए। मामूली इलाज से ठीक न होने पर डाक्टरों ने उन्हें कोरोना जांच करने को कहा। जांच रिपोर्ट में तीनों पाजिटिव पाए गए। जिसके बाद कालेज परिसर में हड़कंप मच गया। पता चला है कि तीनों शिक्षक मेदिनीपुर शहर के रहने वाले है। इधर घटना के बाद कालेज प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। पूरे कॉलेज में फिर से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है व सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को सख्ती से कोरोना नियमों को मानने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *